झारखंड में सरकारी टीचर बनने का सुनहरा मौका, 50 हजार पदों पर आई भर्तियां, जानें किन्हें मिलेगी प्राथमिकता

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 7अक्टूबर। सरकारी टीचर बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. झारखंड में 50 हजार टीचरों की भर्तियां आने वाली है. इन भर्तियों में टीईटी पास करने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता मिलेगी.इस बात की जानकारी मंत्री जगरनाथ महतो ने भटभुरना फोललेन सड़क मार्ग में स्कूल के निरिक्षण के दौरान कही. वहीं खतियान के सवालों को लेकर पूछे गए सवालों पर कहा कि फिलहाल टेस्ट पास हुए लोगों को ही पहले लिया जाएगा. इसके बाद आगे ही लोगों की भर्तियां की जाएगी.
मंत्री ने निरिक्षण के दौरान स्कूलों में स्टूडेंट्स को उपिस्थिति देखी. उन्होंने स्कूल में कमरे का निर्माण कराने, गेट लगाने आश्वासन दिया है. सरकारी कर्मचारियों को नए वेतन विकल्प को चुनने को लेकर भी मंजूरी दे दी गई गहै. इसके तहत 31 अगस्त 2022 तक कर्मचारी अपना वेतन विकल्प चुन सकते हैं. वहीं नव सृजित 134 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए चयनित चिकित्सा पदाधिकारी एम पारा मेडिकल स्टाफ के लिए कुल 1990 पद सृजित किया गया है.
कई यूनिवर्सिटी को खोलने की भी मंजूरी
रांची विश्वविद्यावय के तीन नए कॉलेजों के लिए कुल 87 पदों पर भर्ती के लिए मंजूरी दी गई है. कैबिनेट सचिव ने बताया कि प्राथमिक विद्यालयों में इंटरमीडिएट प्रशिक्षित आचार्य के लिए 28,825 एवं मध्य विद्यालयों में स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य के लिए 29,175 पदों पर भर्ती के लिए भी मंजूरी दे दी गई है.

Comments are closed.