महाराष्ट्र के पुलिसकर्मियों के लिए खुशखबरी, अब 20 दिन की ले सकेंगे छुट्टी

समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 21सितंबर। महाराष्ट्र के पुलिसकर्मियों के लिए खुशखबरी है. राज्य की एकनाथ शिंदे सरकार ने बुधवार को पुलिसकर्मियों की छुट्टी में इजाफा किया है. एकनाथ शिंदे सरकार ने हर साल महाराष्ट्र पुलिस के लिए कुल 20 दिनों की आकस्मिक छुट्टी देने का फैसला किया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र सरकार ने पुलिस कांस्टेबल से लेकर पुलिस निरीक्षकों तक की आकस्मिक छुट्टियों की संख्या को 12 दिनों से बढ़ाकर 20 दिन करने का फैसला किया है. मालूम हो कि महाराष्ट्र में पुलिसकर्मियों की संख्या देश भर में सबसे ज्यादा है. राज्य में फिलहाल 1,65,740 पुलिसकर्मी हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, आकस्मिक अवकाश की संख्या बढ़ाने का प्रस्ताव शुरुआत में डीजीपी संजय पांडे ने प्रस्तावित किया था, जो इस समय सलाखों के पीछे हैं.

 

 

Comments are closed.