समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 23 अप्रैल। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने समूह ‘ग’ की इस वर्ष होने वाली भर्तियों का कैलेंडर जारी कर दिया। आयोग वर्ष 2022 में 14 भर्ती परीक्षाएं करेगा। अगर आयोग अपने कैलेंडर के अनुसार चला तो नौ भर्तियां पूरी होने का लंबे समय से इंतजार कर रहे 34.54 लाख से अधिक युवाओं का इंतजार खत्म हो जाएगा और 24,017 युवाओं को सरकारी नौकरी मिल जाएगी। दूसरी ओर आयोग ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) की तिथि का इंतजार भी समाप्त कर दिया है। द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली के अंतर्गत दूसरी पीईटी 18 सितंबर को होगी।
अर्से से लंबित नौ भर्तियां भी शामिल
बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की आगामी कार्ययोजना का प्रस्तुतीकरण देखने के दौरान रिक्त पदों को भरने का अभियान तेजी से बढ़ाने का निर्देश दिया। इसके तत्काल बाद आयोग ने इस वर्ष का भर्ती कैलेंडर जारी कर दिया। आयोग के कैलेंडर में जिन 14 भर्तियों की परीक्षा तिथियां घोषित की गई है, उनमें अर्से से लंबित नौ भर्तियां भी शामिल हैं।
आयोग ने तीन तिथियां आरक्षित के रूप में घोषित की
आयोग ने तीन तिथियां आरक्षित के रूप में घोषित की हैं। इनका उपयोग भविष्य में विज्ञाप्ति होने वाली भर्तियों या किसी घोषित परीक्षा की तिथि बदलने की नौबत आई, तो किया जा सकेगा। आरक्षित तीन तिथियों में से एक का उपयोग तो सम्मिलित ग्राम पंचायत भर्ती में हो जाएगा।
ये प्रमुख भर्ती परीक्षा
– 9212 पदों के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला की मुख्य परीक्षा 8 मई को
– 8085 राजस्व लेखपाल के लिए मुख्य परीक्षा 19 जून को
– 2504 अनुदेशक की मुख्य परीक्षा 17 जुलाई को
Comments are closed.