आज से Google ने लागू किया नया नियम, फ्रॉड मामलों पर लगेगी लगाम

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 10नवंबर। आजकल देश में ज्यादात्तर साईबर अपराधों में गुगल का बहुत ज्यादा दूरूप्रयोग किया गया है। ज्यादात्तर फ्राड मामलों में गुगल का इस्तेमाल होने लगा है। जिसे देखते हुए गुगल ने युजर्स के लिए एक नया नियम लागू किया है जिससे फ्राड मामलों में लगाम तो लगेगी ही साथ ही युजर्स की सूरक्षा भी बरकरार रहेगी। Google ने पिछले दिनों जानकारी दी थी कि वह सिक्योरिटी के लिहाज से जल्द ही एक नया नियम लेकर आने वाला है। वहीं अब कंपनी ने Google 2 Step Verification को आधिकारिक तौर पर लागू कर दिया है और साथ ही इसे सभी के लिए अनिवार्य भी कर दिया गया है। बता दें कि कंपनी के इस नए नियम का असर Google का इस्तेमाल कर रहे यूजर्स पर पड़ेगा और ऐसे में आपको इस वेरिफिकेशन प्रोसेस के बारे में जानना जरूरी है।

मिलेगी अतिरिक्त ​सिक्योरिटी
Google 2 step Verification की बात करें तो यह यूजर्स को अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराएगा। कंपनी का कहना है कि इसकी मदद से Google अकाउंट पहले की तुलना में अधिक सुरक्षित होंगे। कंपनी ने इसकी घोषणा मई में की थी और अब इसे आधिकारिक तौर पर सभी के लिए लागू कर दिया गया है। यानि यदि आप Google का इस्तेमाल करते हैं तो Google 2 Step Verification एक्टिव करना अनिवार्य होगा।

फ्रॉड मामलों पर लगेगी लगाम
Google 2 Step Verification की मदद से कंपनी फ्रॉड मामलों पर लगाम लगाने की तैयारी कर रही है. Google यूजर्स को अक्सर पासवर्ड हैक होने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है और इससे बचाव के लिए ही Google 2 Step Verification को लागू किया गया है. इसके लागू होते ही यूजर्स को Google अकाउंट लॉग इन करने से एसएमएस या ईमेल के जरिए एक OTP भेजा जाएगा जिसे एंटर करने के बाद ही आप अपना अकाउंट ओपन कर पाएंगे. वैसे यह अपडेट 9 नवंबर से सभी यूजर्स के लिए एक्टिव हो गया है।
ऐसे करें 2-Step Verification
यदि आपके गूगल अकाउंट में 2-Step Verification अपडेट नहीं हुआ है तो आप उसे मैनुअली भी एक्टिव कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिंपल प्रोसेस फॉलो करना होगा।

इसके लिए सबसे पहले अपना Google Account ओपन करें।
फिर वहां दिए गए Navigation panel के सिक्योरिटी ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
जहां आपको ‘Signing in to Google’ के बिल्कुल नीचे 2-Step Verification का विकल्प मिलेगा। इसे ऑन करते ही यह एक्टिव हो जाएगा।

Comments are closed.