समग्र समाचार सेवा
उत्तरकाशी, 27अप्रैल। सूचना जिलाधिकारी /अध्यक्ष जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण श्री मयूर दीक्षित ने जनपद अंतर्गत कोरोना वायरस संक्रमण के नियंत्रण को लेकर दिशा निर्देश निर्गत किए हैं।
सामाजिक आयोजनों यथा विवाह इत्यादि में अनुमत व्यक्तियों की संख्या 50 से अधिक नहीं होगी, वर्तमान परिस्थितियों के परिपेक्ष्य में जनपद अंतर्गत कर्फ्यू लगाने अथवा अन्य कड़े नियम लागू करने के लिए जनपद स्तर पर निर्णय लिया जा सकेगा।
जिन व्यक्तियों द्वारा स्वयं का आरटीपीसीआर टेस्ट कराया गया है, वे रिपोर्ट आने तक स्वयं को आइसोलेट करेंगे तथा राज्य सरकार के दिशा – निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।
उक्त निर्देशों के उल्लंघन की स्थिति में संबंधितों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 एक्ट 1897 भारतीय दंड संहिता तथा अन्य अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
कोविड-19 संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण और रोकथाम को लेकर जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित ने जनपद की नगर पालिका परिषद बाड़ाहाट, बड़कोट में मेडिकल पुलिस, ग्राम्य विकास, बाल विकास व पीआरडी की टीम गठित कर सारी/आईएलआई एवं कोविड लक्षणों से ग्रसित व्यक्तियों एवं जनपद में विभिन्न राज्यों से आए व्यक्तियों का चिन्हीकरण व सेम्पलिंग तथा होम आइसोलेशन व क्वारन्टीन नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराने के साथ ही व्यक्तियों का डोर टू डोर सर्वे करने के आदेश दिए थे।
इसी परिपेक्ष में आज नगर पालिका परिषद बाड़ाहाट में वार्ड नंबर 08 जोशियाड़ा में टीम द्वारा 410 परिवारों का डोर टू डोर सर्वे किया गया तथा वार्ड नंबर 09 लदाडी (विकास भवन) में 514 परिवार व वार्ड नंबर 11 पल्ला ज्ञानसू में 233 परिवारों का डोर टू डोर सर्वे किया गया ।
सभी वार्डों में कुल 371 संदिग्ध लोगों की कोरोना जांच भी टीम द्वारा की गई। वार्ड नंबर 09 लदाडी में 45 वर्ष से अधिक उम्र के 09 लोग मिले जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगाई थी । डोर टू डोर सर्वे टीम द्वारा उन्हें नजदीकी टीकाकरण केंद्र में जाने के लिए प्रेरित किया। उधर बड़कोट मे भी वार्ड एक से लेकर छह तक टीम द्वारा सर्वे किया गया ।
जिलाधिकारी ने वार्डवार गठित सभी टीम को निर्देशित किया कि किसी भी वार्ड में कोई भी गली, मोहल्ला कतई भी सर्वे से ना छूटे इस हेतु टीम कल भी छूटे हुए लोगों का डोर टू डोर सर्वे करना सुनिश्चित करेंगे।
Comments are closed.