समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 7फरवरी। सरकार ने कहा है कि पत्र सूचना कार्यालय की फैक्ट चेक इकाई ने अभी तक 11 सौ से अधिक फर्जी समाचारों के मामलो का पर्दाफाश किया है। सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने लोकसभा में आज एक लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पत्र सूचना कार्यालय को अभी तक 37 हजार से अधिक शिकायतें मिली हैं। सरकार के पास भ्रामक समाचारों को रोकने के लिए वैधानिक और संस्थागत तरीके हैं। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रेस परिषद की ओर से नियमों का उल्लंघन करने पर समुचित कार्रवाई की गई है।
Comments are closed.