देश की बेटियों को सरकार दे रही 80,000 से भी ज्यादा रुपये! जानिएं आप कैसे उठा पाएंगे लाभ…

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 16मार्च। देशभर में महिलाओं और बेटियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से बेटियों को लेकर कई अहम योजनाएं चलाई जा रही हैं. अब अगर आपके घर में बेटी होती है तो आपको 5000 रुपये मिलेंगे. इसके साथ ही जब आपकी बेटी 18 साल की होगी तो सरकार आपको 75,000 रुपये देगी. आइए आपको बताते हैं कि किन लोगों को सरकार की इस योजना का फायदा मिलेगा.

महाराष्ट्र सरकार की तरफ से राज्य की बेटियों के लिए एक खास योजना शुरू की गई है. इस योजना में बेटी को 75,000 रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी. महाराष्ट्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में लेकी लाडकी (लाडली लड़की) योजना शुरू करने की घोषणा की है. इसमें आपको बेटी पैदा होने से 18 साल तक आर्थिक सहायता मिलेगी.

मिलेगी आर्थिक मदद-
लेक लाडली योजना के तहत बेटी के जन्म पर पूरे 5000 रुपये की मदद मिलेगी.
इसके बाद जब आपकी बेटी पहले क्लास में होगी तो उसे 4000 रुपये मिलेंगे.
वहीं, जब आपकी बेटी छठे क्लास में होगी तब उसे 6000 रुपये मिलेंगे.
11वीं क्लास में 8000 रुपये की मदद मिलेगी.
18 साल की हो जाएगी तो उसे महाराष्ट्र सरकार की तरफ से 75 हजार रुपये मिलेंगे.
किन लोगों को मिलेगा फायदा?
महाराष्ट्र सरकार की इस योजना का फायदा सिर्फ उन लोगों को मिलेगा, जिसके पास में नीले और नारंगी रंग का राशन कार्ड होगा. सरकार बेटियों की पढ़ाई के लिए यह आर्थिक सहायता दे रही है. इसमें बेटी के जन्म से लेकर 18 साल तक राज्य सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता मिल रही है.

क्या है इस योजना की खासियत-
योजना के तहत बेटी का जन्म सरकारी अस्पताल में होना चाहिए.
महाराष्ट्र सरकार की इस योजना का लाभ लेने के लिए केवल महाराष्ट्र राज्य के मूल निवासी परिवार ही पात्र होंगे.
योजना का लाभ लेने के लिए बेटी के माता-पिता का बैंक खाता होना जरूरी है.
किन डॉक्युमेंट्स की होगी जरूरी
आपको बता दें इस योजना का फायदा लेने के लिए आपको माता पिता का आधार कार्ड, बालिका का जन्म प्रमाण पत्र, पीले और नारंगी रंग का राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, बैंक खाता की पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए.

Comments are closed.