समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 16 अप्रैल। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत सरकार असंगठित कामगारों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। श्री मोदी ने कहा कि देश के विकास में हमारे असंगठित कामगार भाइयों और बहनों की भागीदारी बहुत महत्वपूर्ण है।
एक ट्वीट के माध्यम से प्रधानमंत्री ने कहा;
“देश के विकास में हमारे असंगठित श्रमिक भाई-बहनों की भागीदारी बहुत महत्वपूर्ण है। ऐसे करोड़ों कामगारों के जीवन को आसान बनाने के लिए हमारी सरकार सदैव प्रयासरत रही है। इन योजनाओं से जहां उनकी सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित हुई है, वहीं महामारी के दौरान भी मदद के लिए कई और कदम उठाए गए।”
Comments are closed.