समग्र समाचार सेवा
श्रीनगर, 30 मार्च।
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष को ‘भारतीय पासपोर्ट’ नहीं मिलेगा। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ने पुलिस की वेरिफिकेशन रिपोर्ट निगेटिव मिलने के बाद महबूबा मुफ्ती के पासपोर्ट आवेदन को खारिज कर दिया है।
पासपोर्ट अधिकारी ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) चीफ महबूबा मुफ्ती को भेजे गए पत्र में भारतीय पासपोर्ट के लिए महबूबा का आवेदन खारिज होने की सूचना उन्हें दे दी है। पत्र में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर के आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) ने उन्हें पासपोर्ट जारी करने के खिलाफ रिपोर्ट दी है।
इस दावे के साथ महबूबा ने रिजनल पासपोर्ट ऑफिसर, श्रीनगर का एक लेटर अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है। PDP प्रमुख ने ट्वीट किया, पासपोर्ट कार्यालय ने CID रिपोर्ट के आधार पर मेरा पासपोर्ट जारी करने से इनकार कर दिया और कहा गया है कि यह भारत की सुरक्षा के लिए खतरा है। यह अगस्त 2019 के बाद से कश्मीर में हासिल की गई सामान्य स्थिति का स्तर है कि पासपोर्ट पाने वाला एक पूर्व मुख्यमंत्री एक शक्तिशाली राष्ट्र की संप्रभुता के लिए खतरा है।
पासपोर्ट अधिकारी ने महबूबा मुफ्ती को भेजे गए पत्र में भारतीय पासपोर्ट के लिए महबूबा का आवेदन खारिज होने की सूचना उन्हें दे दी है। पत्र में कहा गया है कि CID ने उन्हें पासपोर्ट जारी करने के खिलाफ रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर, CID के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने PDP प्रमुख को पासपोर्ट नहीं जारी करने की सिफारिश की है।
महबूबा ने पासपोर्ट जारी करने के लिए पहले ही हाई कोर्ट का रुख कर लिया था, क्योंकि उन्होंने पिछले साल ही दस्तावेज के लिए आवेदन किया था। पासपोर्ट कार्यालय ने पत्र में कहा गया है कि महबूबा इस फैसले के खिलाफ विदेश मंत्रालय की ओर से निर्धारित उच्च स्तरीय फोरम पर अपील कर सकती हैं। आवेदन खारिज होने पर महबूबा मुफ्ती ने कहा कि इससे कश्मीर में सामान्य हुए हालात की तस्वीर साफ पता चलती है।
Comments are closed.