समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 11नवंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस बात पर संतोष जताया कि कई सरकारी योजनाएं दीपावली के अवसर पर हर घर में खुशियां ला रही हैं।
माईगवइंडिया के एक्स हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया गया जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, आयुष्मान भारत योजना, यूपीआई डिजिटल पेमेंट, स्टार्ट अप इंडिया आदि योजनाओं के फायदों के बारे में जानकारी दी गई।
माईगवइंडिया की एक्स पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया; “मुझे बड़ा संतोष है कि दीपावली के त्योहार पर जनकल्याण की हमारी योजनाओं से आज देश का हर घर रोशन है। #VocalForLocal”
मुझे बहुत संतोष है कि दीपावली के त्योहार पर जनकल्याण की हमारी योजनाओं से आज देश का हर घर रोशन है। #VocalForLocal https://t.co/yZFJDP5m58
— Narendra Modi (@narendramodi) November 10, 2023
Comments are closed.