प्रदेश में प्राइवेट चिकित्सालयों द्वारा बेड की उपलब्धता गलत दर्शनाएं पर सरकार सख्त, फ्लाइंग स्क्वाड का गठन

समग्र समाचार सेवा

देहरादून, 10 मई। अमित नेगी सचिव स्वास्थ्य विभाग ने कोविड 19 संक्रमित लोगों को बिस्तर उपलब्ध कराने में पारदर्शिता न रखने पर सख्त रुख अपनाया है। सचिव ने कोविड 19 के उपचार हेतु चिन्हित कतिपय चिकित्सालयों द्वारा बेड की उपलब्धता को पारदर्शिता के साथ प्रतिदिन परिलक्षित नहीं किया जाने पर एक फ्लाइंग स्क्वाड का गठन कर दिया है।

अपने पत्र में उन्होंने लिखा की इस कारण से रोगियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उक्त के नियंत्रण एवं पर्यवेक्षण हेतु प्रदेश के समस्त कॉविड-19 चिकित्सालयों के निरीक्षण हेतु संबंधित क्षेत्र के नगर मजिस्ट्रेट/उप जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक (शहर/ग्रामीण)/पुलिस उपाधीक्षक एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा नामित एक चिकित्सक की संयुक्त टीम का फ्लाइंग स्क्वाड बनाने के निर्देश दिए, जो समय-समय पर इन कोविड-19 चिकित्सालयों का आकस्मिक निरीक्षण करना सुनिश्चित करेंगें कि कोई बेड खाली ना जाये और उसकी काला बाज़ारी न हो और सूचना जनपद के जिला मजिस्ट्रेट को नियमित रूप से देना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Comments are closed.