सरकार को UCC की स्‍पष्‍ट परिभाषा बतानी चाहिए, समान नागरिक संहिता क्या है?- पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 28अप्रैल। देश में समान नागरिक संहिता पर छिड़ी बहस के बीच कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने बुधवार को कहा कि सरकार को UCC की स्‍पष्‍ट परिभाषा बतानी चाहिए। सलमान खुर्शीद ने कहा, “उन्हें बताना चाहिए कि समान नागरिक संहिता क्या है? संविधान में UCC का उल्लेख है कि एक समान नागरिक संहिता लागू करने का प्रयास किया जाएगा, लेकिन इसकी स्‍पष्‍ट परिभाषा और इसका क्‍या प्रभाव होगा, यह स्‍पष्‍ट नहीं है।

खुर्शीद ने कहा कि सरकार ने कभी नहीं कहा कि जब वह UCC की बात करती है तो वह हिंदू कोड लागू करेगी। किसी भी धर्म की अच्‍छी बातों को लागू करना चाहिए, चाहे वह इस्लाम हो, ईसाई हो या अन्य धर्म। उन्हें बताना चाहिए कि UCC की परिभाषा क्या है, तभी हम प्रतिक्रिया दे सकते हैं।

खुर्शीद ने सरकार पर आरोप लगाया कि उसने समाज में भेदभाव फैलाया है और कहा कि UCC के मामले में भी इसी तरह के व्यवहार की आशंका है।

Comments are closed.