समग्र समाचार सेवा
भोपाल, 30 दिसंबर। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज कपड़ा व्यवसाय पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) बढ़ाए जाने के फैसले को लेकर सरकार पर हठधर्मिता करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस कपड़़ा व्यवसायियाें के साथ खड़ी है और सरकार को ये फैसला वापस लेना चाहिए।
कमलनाथ ने अपने ट्वीट में कहा कि उन्हाेंने पहले भी कहा था कि कपड़े पर एक जनवरी से जीएसटी की दर को 5 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी करने का निर्णय जनविरोधी है। कपड़ा व्यवसायी इसका विरोध कर रहे है, इससे कपड़ा व्यवसाय तबाह हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार को इस निर्णय को तत्काल निरस्त करना चाहिये, लेकिन सरकार की हठधर्मिता के कारण व्यापारी विरोध को मजबूर है।
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से माँग की कि सरकार अपनी हाथधर्मिता छोड़कर इस निर्णय को वापस लेकर कपड़ा व्यापारियों को राहत प्रदान करे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कपड़ा व्यापारियों की इस माँग का पूर्ण समर्थन करती है और उनके साथ खड़ी है।
Comments are closed.