समग्र समाचार सेवा
फरीदाबाद, 7 अप्रैल। विधायक नीरज शर्मा द्वारा बताया गया कि उनको ज्ञात हुआ है कि 200 करोड़ के घोटाले के अंदर आज सतवीर नामक ठेकेदार को विजिलेंस विभाग द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया उसे 6 दिन की रिमांड पर लिया गया। अगर इसकी सही तरीके से जांच की जाए तो यह कई हजार करोड़ों का घोटाला निकलेगा लेकिन मुझे ऐसा लगता है सरकार सिर्फ छोटी मछलियों को पकड़कर बड़े मगरमच्छों को बचाना चाहती है क्योंकि इस भ्रष्टाचार में सरकार के कई बड़े बड़े अधिकार संलिप्त है।
राज्य सरकार पर लगाया लीपापोती का आरोप
वार्ड 14 के टेंडर 54 लाख को इनहंस करके एक करोड़ 97 लाख का कर दिया क्या जबकि इससे बड़ा उदाहरण विधानसभा में उठाया गया था जिसमे 5 लाख 52 हजार के टेंडर को इनहंस करके लगभग दो करोड़ का कर दिया गया उसमें अभी तक कोई कार्यवाही नहीं। विधायक शर्मा का कहना था कि हरियाणा की पूर्ण जनता इस घोटाले को देख रही है सरकार इस पर लीपापोती ना कर कर सब पर बराबर की कार्रवाई करें और जो मामले अभी तक लंबित हैं उन पर तुरंत एफ आई आर दर्ज कर दोषी अधिकारियों को गिरफ्तार करें।
पानी की किल्लत को लेकर निगम आयुक्त से मिले नीरज शर्मा
नीरज शर्मा ने निगम आयुक्त को बताया की अभी गर्मियों का मौसम आया भी नहीं है और पानी की किल्लत शुरू हो गई है जिसके कारण लोग दुबारा सड़कों पर आने को मजबूर हो रहे हैं सड़कों पर जाम लग रहा है। उन्होंने निगम आयुक्त यशपाल यादव को बताया की किल्लत फरीदाबाद में ना हो इसके लिए विशेष टीम बनाने की आवश्यकता है क्योकि पानी की काफी बर्बादी जल जनित उद्योगों में हो रही है इसलिए एक टीम का गठन किया जाए जोकि ऐसे उघोगो का पर निगरानी रखे तथा इसके साथ विधायक नीरज शर्मा ने बताया की निगम आयुक्त से कहा की फरीदाबाद से जो दिल्ली पानी जा रहा है उसपर तुंरत प्रभाव से रोक लगाई जाए।
7 करोड़ की लागत से बनेगा ऑडिटोरियम।
एनआईटी विधानसभा के राजकीय महाविद्यालय खेड़ी गुजरान को पूर्व मंत्री स्वर्गीय पंडित शिव चरण लाल शर्मा के द्वारा अपने कार्यकाल में बनवाया गया था क्योंकि फरीदाबाद में सिर्फ एक ही सरकारी महाविद्यालय था जिसके कारण एनआईटी विधानसभा के छात्रों को काफी दूर जाना पड़ता था लोगों की काफी अरसे से मांग थी मांग को देखते हुए पूर्व मंत्री पंडित शिवचरण लाल शर्मा जी ने हुड्डा सरकार में मुख्यमंत्री जी से मांग करके इस कॉलेज का निर्माण कार्य करवाया था। विधायक नीरज शर्मा ने बनते ही दिसंबर माह के विधानसभा सत्र में मांग रखी थी कि इस कॉलेज में ऑडिटोरियम बनवाया जाए वह लैपटॉप उपलब्ध करवाए थे क्योंकि यह मांग कॉलेज प्रबंधन द्वारा विधायक नीरज शर्मा से की गई थी इसी को देखते हुए अब सरकार द्वारा खेड़ी कॉलेज में ऑडिटोरियम निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग को 6 करोड़ पचास लाख की अनुमति जारी कर दी है। जल्द ही लोक निर्माण विभाग इसका कार्य शुरू करवाएगा, इस ऑडिटोरियम के बनने से हजारों छात्रों को इसका फायदा होगा। राजकीय महाविद्यालय खेड़ी गुजरान की प्रिंसिपल कृष्णा शेरॉन, एसोसिएट प्रोफेसर सुनील शर्मा, एसोसिएट प्रोफेसर तनुश्री दहिया, पूर्व छात्र संगठन के नेता पवन भाटी द्वारा सभी साथियों के साथ फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
Comments are closed.