सरकार होगी तुम्‍हारी, लेकिन लोगों ने ताकत हमें दी है, हनुमान चालीसा पर अड़ीं नवनीत राणा

समग्र समाचार सेवा

मुंबई, 23 अप्रैल। निर्दलीय विधायक रवि राणा और उनकी पत्‍नी सांसद नवनीत राणा आज मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री  के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। दोनों लोगों को मुंबई पुलिस ने धारा 149 के तहत नोटिस भी दिया है। बावजूद इसके दंपति पाठ करने पर अड़े हैं।

पुलिस के सामने हमारे घर पर हमला हुआः नवनीत

हनुमान चालीसा का पाठ करने जा रहीं नवनीत राणा ने कहा कि सरकार होगी तुम्‍हारी, लेकिन लोगों ने ताकत हमें दी है। उन्‍होंने यह भी कहा कि मैं पाठ करके रहूंगी। आरोप लगाया कि पुलिस के सामने हमारे घर पर हमला हुआ।

नवनीत राणा के घर के बाहर हंगामा

मुंबई में नवनीत राणा के घर बाहर बड़ी संख्‍या में शिवसैनिक पहुंच गये हैं। बैरिकेड तोड़कर लोग आगे बढ़ गये हैं। शिवसैनिक नवनीत को मातोश्री से जाने से रोक रहे हैं। नवनीत राणा और उनके पति शुक्रवार को मुंबई  पहुंचे। मातोश्री के सामने हनुमान चालिसा पढ़ने की खबर के साथ वहां बड़ी संख्‍या में शिवसैनिक के अलावा आसपास के लोग भी पहुंच चुके हैं। शिवसैनिकों ने चुनौती दी है कि राणा दंपति मातोश्री पहुंचकर दिखाएं।

9 बजे हनुमान चालीसा का पाठ

मुंबई में हनुमान चालीसा को लेकर सियासत गरम है। नवतीन राणा अपने पति के साथ शुक्रवार को ही मुंबई पहुंच गईं थीं और आज 9 बजे वे हनुमान चालीसा का पाठ करेंगी। इस बीच शिवसैनिक इसका विरोध कर रहे हैं। खबरों की मानें तो बड़ी संख्‍या में शिवसैनिक सड़कों पर उतर आए हैं। उनका कहना है कि वे किसी भी हाल में नवनीत को मातोश्री तक नहीं पहुंचने देंगे।

बंटी-बबली हैं राणा दंपति

शिवसेना सांसद संजय राउत ने मीडिया से कहा कि हनुमान चालीसा का पाठ करना और रामनवमी मनाना आस्था का विषय है न कि दिखावे का। उन्होंने कहा, राणा जैसे लोग भाजपा के लिए नौटंकी और स्टंट करने वाले पात्र हैं। लोग इस तरह के स्टंट को गंभीरता से नहीं लेते। उन्होंने राणा दंपत्ति को बंटी और बबली करार दिया।

Comments are closed.