दिवाली से पहले रेलवे कर्मचारियों को सरकार का तोहफा, 11 लाख कर्मचारियों को मिलेगा 78 दिनों का बोनस

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 12अक्टूबर। भारतीय रेल के कर्मचारियों को दिवाली से पहले केंद्र सरकार ने बोनस देने का ऐलान किया है. रेल मंत्रालय ने बताया कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शनिवार, 1 अक्टूबर को रेलवे कर्मचारियों के लिए 78 दिनों के वेतन के बराबर बोनस को मंजूरी दी थी. आज इसकी घोषणा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने की है. उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक इस फैसले से करीब 11.27 लाख अराजपत्रित रेल कर्मचारियों को फायदा होने की संभावना है.

कैबिनेट ने अपने फैसले में तेल वितरण कंपनियों को 22, 000 करोड़ रुपये का वन टाइम ग्रांट दी है. ताकि अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में एलपीजी के दाम बढ़ने के बावजूद एलपीजी के दाम घरेलू बाज़ार में उसी अनुपात में नहीं बढ़ाने से जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई की जा सके.

Comments are closed.