समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22नवंबर।
देश भर में कोरोना का कहर जारी है. भारत में कोविड-19 से अब तक करीब 91 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं और 1 लाख 33 हजार से ज्यादा की जान जा चुकी है. देश के कई राज्य ऐसे हैं जहां से कोरोना के मामले सबसे ज्यादा सामने आ रहे हैं. कई राज्यों ने ऐहतियातन नाइट कर्फ्यू और धारा 144 भी लगाई गई है. अब केंद्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में उच्च-स्तरीय केंद्रीय टीमों को भेजने का फैसला किया है।
जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार केंद्र सरकार ने COVID -19 रिस्पांस और प्रबंधन में राज्यों का सहयोग करने के लिए उत्तर प्रदेश, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में उच्च-स्तरीय केंद्रीय टीमों को भेजने का फैसला लिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि इन राज्यों से कोविड के रोजाना आने वाले मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है।
उधर, स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से रविवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबकि देश में कोविड-19 के 45,209 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 90.95 लाख हो गई. वहीं स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 85,21,617 हो गई. कोविड संक्रमण से इस दौरान 501 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,33,227 हो गई.
आंकड़ों के अनुसार देश में अब 4,40,962 संक्रमितों का इलाज चल रहा है, जो कि कुल मामलों का 4.85 फीसदी हैं. देश में कोविड-19 से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख को पार कर गई थी. इसके बाद 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख को पार कर गई थी. 16 सितंबर को संक्रमितों की कुल संख्या 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को यह 90 लाख के पार चली गई।
Comments are closed.