राज्यपाल अनसुईया उइके ने राजभवन इंफाल में असम, दिल्ली, कर्नाटक के सीपीआई एमएल नेताओं के साथ की मुलाकात

समग्र समाचार सेवा
इंफाल, 14अगस्त। 13 अगस्त 2023 को अनसुईया उइके राज्यपाल मणिपुर से राजभवन इंफाल में असम, दिल्ली, कर्नाटक के सीपीआई एमएल नेताओं के साथ-साथ अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला संघ, न्याय और दलित और महिला अधिकार कार्यकर्ता, अखिल भारतीय वकील संघ ने मुलाकात की।


उन्होंने बताया कि उनके द्वारा राहत शिविरों का प्रवास किया है। पीड़ितों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना है जिससे उन्होंने राज्यपाल को अवगत कराकर उनका समाधान का अनुरोध किया।

राज्यपाल ने सुझावों पर ध्यान देते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

Comments are closed.