राज्यपाल अनुसुइया उइके ने नंदकुमार सिंह चौहान के निधन पर जताया दुख

समग्र समाचार सेवा

रायपूर, 2मार्च।

माननीय सुश्री अनुसुइया उइके जी राज्यपाल छत्तीसगढ़ ने मध्य प्रदेश के खंडवा से वरिष्ठ सांसद श्री नंदकुमार सिंह जी चौहान के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है उन्होंने अपने संदेश में ईश्वर से प्रार्थना की है कि ईश्वर श्री चौहान जी की आत्मा को मोक्ष प्रदान करें एवं उनके परिजनों को इस दुखद घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करें उन्होंने आगे कहा कि मैं इस दुखद घड़ी में श्री चौहान के परिजनों के साथ उनके दुख में सहभागी हूँ।

बता दें खंडवा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद नंदकुमार सिंह का 2 मार्च मंगवार को गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। नंदकुमार सिंह पिछले 1 महीने से गुड़गांव में भर्ती थे। 11 जनवरी को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भोपाल में उन्हें भर्ती किया गया था। लेकिन ज्यादा तबीयत सीरियस होने की वजह से उन्हें गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया था।

Comments are closed.