राज्यपाल अनुसुईया उइके ने गुरू पुर्णिमा के अवसर पर दी शुभकामनाएं

समग्र समाचार सेवा
रायपुर, 23जुलाई। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने गुरू पुर्णिमा के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है। राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा है कि गुरू का किसी भी व्यक्ति के जीवन में सबसे महत्वपूर्ण स्थान होता है। गुरू अंधकार से निकालकर उजियारे की ओर ले जाता है, उसे मार्गदर्शन देता है। सही और गलत में निर्णय करना सिखाता है। सही अर्थों में उसका दूसरा जन्मदाता होता है। प्राचीन काल से हमारे देश में गुरू को महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है। उन्हें साक्षात परब्रम्हा की उपमा दी गई है। इस अवसर पर हमें अपने गुरूजनों को याद करते हुए उनकी दी गई शिक्षा को जीवन में उतारने का संकल्प लेना चाहिए।

राज्यपाल को छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के प्रतिनिधिमण्डल ने ज्ञापन सौंपा

राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अनिल बरड़िया के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने केंद्र सरकार द्वारा ज्वेलरी व्यवसाय में हॉलमार्किंग यूनिक आईडी (एचयूआईडी) नियम लागू किए जाने की अनिर्वायता से इस व्यवसाय से जुड़े लाखों छोटे एवं मध्यम वर्ग के व्यापारियों एवं कारिगरों को होने वाली समस्याओं की ओर राज्यपाल का ध्यान आकृष्ट किया।
इस अवसर पर एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष श्री अशोक बरड़िया, कोषाध्यक्ष श्री सुरेश भंसाली, सह सचिव श्री जितेन्द्र गोलछा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Comments are closed.