राज्यपाल अनुसुईया उइके ने दी नववर्ष की शुभकामनाएं

समग्र समाचार सेवा
रायपुर, 2जनवरी। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने देश एवं प्रदेशवासियों को नववर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने सभी के मंगलमय और खुशहाल जीवन की कामना करते हुए कहा है कि नया वर्ष 2022 सभी के लिए सुख-शांति और समृद्धिदायक हो।

राज्यपाल ने कहा कि हम इस सदी के सबसे बड़ी चुनौती के दौर से गुजर रहे हैं। नए साल के शुभारंभ में हमें एक संकल्प लेना चाहिए कि हम दूसरों की सहायता का एक कार्य कम से कम अवश्य करेंगे। दूसरों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने का प्रयास करेंगे तो हम स्वयं में खुशी महसूस करेंगे। इसके अलावा वैश्विक जलवायु परिवर्तन की समस्या से निपटने के लिए पर्यावरण की भी चिंता करना आवश्यक है। इसके लिए छोटे -छोटे कदम उठाने की जरूरत है जो कि हम आसानी से कर सकते हैं।

उन्होंने कहा है कि हमें विगत वर्षों के राष्ट्रव्यापी कोरोना संकट से सीख लेकर हमें नये वर्ष 2022 के लिए तैयार रहना चाहिए। कोरोना का संकट अभी टला नहीं है, इसलिए उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि शासन-प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी किये जाने वाले दिशा-निर्देशों का पालन कर आवश्यक सहयोग करेंगे।

Comments are closed.