समग्र समाचार सेवा
रायपुर, 12जनवरी। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने स्वामी विवेकानंद जी की जयंती ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में राज्यपाल ने कहा है कि स्वामी विवेकानन्द के विचारों ने संपूर्ण समाज को एक नई दिशा दी है। स्वामी विवेकानंद जी का यह संदेश ‘उठो, जागो, और ध्येय की प्राप्ति तक रूको मत’ सदैव देश और दुनिया के युवाओं को प्रेरित करता रहेगा। छत्तीसगढ़ के लिए यह सौभाग्य की बात है कि यहां स्वामी जी आकर रूके थे और यहां उन्होंने चिंतन मनन किया था। राज्यपाल सुश्री उइके ने कहा कि स्वामी जी के विचार आज भी उतने ही महत्वपूर्ण एवं प्रासंगिक हैं। आज उनके जन्म दिवस के अवसर पर हम सबको उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लेना चाहिए।
Comments are closed.