समग्र समाचार सेवा
रायपुर, 9अगस्त। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने हरेली पर्व के अवसर पर छत्तीसगढ़वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
राज्यपाल सुश्री उइके ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि छत्तीसगढ़ में हरेली त्यौहार का विशेष महत्व है। इस पर्व पर किसान अपने कृषि उपकरणों और कृषि कार्य में सहयोग करने वाले पशुओं की पूजा-अर्चना कर अच्छे फसल की कामना की जाती है। राज्यपाल ने इस अवसर पर किसानों सहित प्रदेश के सभी नागरिकों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की है।
राज्यपाल ने श्री नीरज चोपड़ा एवं श्री बजरंग पूनिया को दी शुभकामनाएं
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने टोक्यो ओलंपिक में श्री नीरज चोपड़ा द्वारा भाला फेंक (जैवलिन थ्रोअर) में स्वर्ण पदक जीतने एवं श्री बजरंग पूनिया द्वारा कुश्ती में कांस्य पदक जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। राज्यपाल ने कहा कि यह भारत के लिए गर्व की बात है कि खेलों के महाकुंभ ओलंपिक में अपना परचम लहराया है। यह खिलाड़ियों की मेहनत और लगन का परिणाम है। उन्होंने कामना की है कि भारत इसी तरह विश्व में प्रगति के पथ पर निरंतर आगे बढ़ता रहे।
Comments are closed.