राज्यपाल अनुसुईया उइके ने भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें किया नमन
समग्र समाचार सेवा
रायपुर, 15अप्रैल। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने 14 अप्रैल को राजभवन में भारत रत्न एवं भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। राज्यपाल सुश्री उइके ने कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर न्याय व समतामूलक समाज के निर्माण के लिए सदैव प्रयत्नशील रहे।
उन्होंने समाज के शोषित, पीड़ित एवं कमजोर तबके के लोगों के सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। डॉ. अंबेडकर ने हमेशा समाज में महिलाओं के उत्थान पर बल दिया । वे महिलाओं के सशक्तिकरण के पक्षधर थे।
राज्यपाल सुश्री उइके ने कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर न केवल एक श्रेष्ठ व्यक्तित्व के धनी थे बल्कि वे एक श्रेष्ठ विचारक, लेखक, वक्ता एवं विधि के ज्ञाता भी थे। समाज के वंचित वर्गो के अधिकारों और उनके उत्थान के लिए किए गए उनके संघर्ष को कभी भुलाया नहीं जा सकता । हम सभी को उनके महान व्यक्तित्व और जीवन मूल्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए।
Comments are closed.