समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 01मई। माननीय अनुसुईया उइके राज्यपाल मणिपुर जवाहरलाल नेहरू डान्स अकादमी के अवार्ड डिस्ट्रीव्यूशन सेरेमनी में शामिल हुई। इस कार्यक्रम में पदमश्री डॉ. रतन थियाम, अध्यक्ष कोरस रिपेर्टरी थियेटर एवं जाने मान लेखक एवं कलाकार, डान्स अकादमी के डायरेक्टर बिलास सिंह, लगभग 500 गार्जियन, स्टूडेन्ट, अकादमी के पूर्व गुरू इत्यादि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में 33 स्टूडेन्ट को अवार्ड प्रदान किये गये। छात्रों द्वारा बहुत सुन्दर मणिपुरी डान्स प्रस्तुत किये। राज्यपाल द्वारा छात्रों को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि मणिपुर की कला, संस्कृति, पर्यावरण, व्यवहार, लिबास, रीति रिवाज भारत ही नहीं विश्व में अदभुत हैं। यहॉं के लोक शुभ अवसरों पर अपनी पारंपरिक वेशभूषा धोती कुर्ता, पगडी में देखे जा सकते हैं जो कि और कहीं देखने को नहीं मिलता है। यहॉं का संगीत, स्वर मन को भावनात्मक रूप से छूती है। यदि भारतीय संस्कृति को कहीं देखा जा सकता है तो वह मणिपुर है, यहॉं के लोगों ने उन्हें संजोकर रखा है।
Comments are closed.