राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके ने नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि

समग्र समाचार सेवा
रायपुर, 4अप्रैल।
माननीय राज्यपाल छत्तीसगढ़ सुश्री अनुसुइया उइके ने बीजापुर जिले में नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों के प्रति गहन संवेदनाएं एवं श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए अपने संदेश में कहा कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं मोक्ष प्रदान करें तथा उनके परिजनों को इस दुखद घड़ी को सहन करने की क्षमता प्रदान करें। मैं सभी शहीद जवानों के परिवार के साथ इस दुखद घड़ी में शामिल हूं साथ ही सभी घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की है उन्होंने अपने संदेश में कहा कि इस घटना से मैं बहुत दुखी हूं।

Comments are closed.