समग्र समाचार सेवा
रायपुर, 10 फरवरी।
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने आज जगदलपुर प्रवास के दौरान अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध हो, इसके लिए उन्हें शासन के योजनाओं की जानकारी दें और उनसे उन्हें जोड़ें। यदि कोई ग्रामीण आपके पास अपनी समस्या लेकर आए तो उनकी बातों को संवेदनशीलता से सुने और उनकी समस्या का समाधान करें।
सुश्री उइके ने कहा कि बस्तर क्षेत्र की मौजूदा चुनौतियों के बीच सभी अधिकारियों को जनकल्याण की योजनाओं के माध्यम से लोगों के जीवन को खुशहाल बनाने की कोशिश करना चाहिए।
राज्यपाल ने बोधघाट परियोजना, नगरनार इस्पात संयंत्र सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की। बोधघाट परियोजना के माध्यम से स्थानीय लोगों को होने वाले लाभ की जानकारी देकर उन्हें विश्वास में लेकर कार्य करने की आवश्यकता उन्होंने बताई।
इस दौरान बस्तर जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, रोजगार आदि क्षेत्रों में किये जा रहे कार्यों की जानकारी पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी गई।
इस अवसर पर कमिश्नर श्री जीआर चुरेन्द्र, पुलिस महानिरीक्षक श्री पी सुंदरराज, मुख्य वन संरक्षक श्री मोहम्मद शाहिद, कलेक्टर श्री रजत बंसल, पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा, वन मंडलाधिकारी सुश्री स्टायलो मंडावी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इंद्रजीत चंद्रवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Comments are closed.