समग्र समाचार सेवा
रायपुर, 26अप्रैल। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने 25 अप्रैल को राजभवन में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रकाशित पत्रिका ‘सुखद यात्रा’ का विमोचन किया। विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. अरूणा पल्टा ने विश्वविद्यालय की गतिविधियों के संबंध में राज्यपाल को जानकारी दी। साथ ही विश्वविद्यालय के नवीन भवन निर्माण की कार्य प्रगति से अवगत कराया। इस अवसर पर कुलपति डॉ. अरूणा पल्टा ने राज्यपाल सुश्री उइके को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर कुल सचिव श्री भूपेन्द्र कुलदीप, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव, डॉ. आर.पी. अग्रवाल, डॉ. एल.पी. वर्मा, डॉ. राजमणी पटेल, श्री राजेन्द्र चौहान, डॉ. सुमित अग्रवाल, श्री हिमांशु शेखर मंडावी एवं श्री सनत कुमार उपस्थित थे।
Comments are closed.