त्रिपुरा के राज्यपाल, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री व पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया ने प्रधानमंत्री से की मुलाकात
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 25जून। त्रिपुरा के राज्यपाल इंद्रसेन रेड्डी ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक्स पर पोस्ट किया:
‘त्रिपुरा के राज्यपाल श्री इंद्रसेन रेड्डी ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।’
https://x.com/PMOIndia/status/1805523085120225473?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1805523085120225473%7Ctwgr%5E8225891032a1cc6c07c6976e706993535a8ca6e3%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpib.gov.in%2FPressReleasePage.aspx%3FPRID%3D2028507
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक्स पर पोस्ट किया;
“छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री @vishnudsai ने पीएम @narendramodi से मुलाकात की।”
https://x.com/PMOIndia/status/1805524023453138973?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1805524023453138973%7Ctwgr%5E3c40e1381fcb5bf0f5888222e4649055fdeb3861%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpib.gov.in%2FPressReleasePage.aspx%3FPRID%3D2028510
प्रधानमंत्री ने पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से भेंट की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से भेंट की।
उन्होंने श्री नायडू की बुद्धिमत्ता और देश की प्रगति के लिए उनकी उत्कट अभिलाषा की प्रशंसा की।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:
“श्री एम वेंकैया नायडू गारू से मुलाकात की। मुझे उनके साथ दशकों तक काम करने का अवसर मिला है और मैंने हमेशा उनकी बुद्धिमत्ता और भारत की प्रगति के लिए उनकी उत्कट अभिलाषा की प्रशंसा की है।
वेंकैया गारू ने हमारे तीसरे कार्यकाल के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।”
https://x.com/narendramodi/status/1805537030719373340?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1805537030719373340%7Ctwgr%5E2fb25d99bdda689196f6385b323c937b87cd7ab8%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpib.gov.in%2FPressReleasePage.aspx%3FPRID%3D2028525
Comments are closed.