पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस भारत-नेपाल सीमा दौरे पर, नेपाल में जारी प्रदर्शन पर कर्फ्यू लागू
समग्र समाचार सेवा
दार्जिलिंग, 10 सितंबर: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस बुधवार को पानीटंकी भारत-नेपाल सीमा का दौरा करेंगे। इस मौके पर लेडी गवर्नर लक्ष्मी आनंद बोस, एडीसी राहुल पांडेय, ओएसडी श्रीकुमार बंदोपाध्याय, पीएसओ राकेश पांडेय और सहायक अभिजीत ठाकुर व अमिताभ बोस भी उनके साथ रहेंगे। राज्यपाल सीमा क्षेत्र में आयोजित एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इस बीच, पड़ोसी देश नेपाल में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। वहां जारी जनरेशन-ज़ेड (Gen Z) आंदोलन के चलते नेपाल सेना ने बुधवार को देशभर में निषेधाज्ञा लागू करने और कर्फ्यू जारी रखने की घोषणा की।
नेपाल में जारी विरोध और कर्फ्यू
नेपाल सेना के जनसंपर्क और सूचना निदेशालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि निषेधाज्ञा बुधवार शाम 5 बजे तक लागू रहेगी। इसके बाद गुरुवार सुबह 6 बजे (भाद्र 26, यानी 11 सितंबर) से पूरे देश में कर्फ्यू लागू होगा।
सेना ने स्थिति को नियंत्रण में रखने में जनता के सहयोग के लिए आभार जताया और हिंसा के दौरान हुई जान-माल की क्षति पर संवेदना प्रकट की।
गौरतलब है कि 8 सितंबर को काठमांडू, पोखरा, बुटवल और बीरगंज सहित कई प्रमुख शहरों में विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ था। सरकार ने टैक्स राजस्व और साइबर सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके खिलाफ गुस्से में उतरे युवाओं ने सरकार से पारदर्शिता और जवाबदेही की मांग करते हुए भ्रष्टाचार खत्म करने का आह्वान किया।
प्रदर्शन की पृष्ठभूमि और असर
सरकारी कदमों को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला मानते हुए प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर उतरकर विरोध किया। प्रदर्शन तेजी से हिंसक रूप लेता गया। अब तक कम से कम 19 लोगों की मौत हो चुकी है और 500 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। हालात काबू में रखने के लिए कई शहरों में कर्फ्यू लागू किया गया है।
नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने मंगलवार देर रात प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली का इस्तीफा स्वीकार कर लिया और अब आज आंदोलनकारियों से मुलाकात कर शांतिपूर्ण समाधान निकालने की कोशिश करेंगे।
राष्ट्रपति पौडेल ने संकेत दिया कि बातचीत ही मौजूदा संकट से निकलने का एकमात्र रास्ता है। वहीं, नेपाल की गहराती रोजगार समस्या भी असंतोष का बड़ा कारण बन रही है। आंकड़ों के अनुसार, प्रतिदिन करीब 5,000 युवा रोजगार की तलाश में विदेश जा रहे हैं।
राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस का पानीटंकी दौरा भारत-नेपाल संबंधों के लिहाज से अहम माना जा रहा है। वहीं, नेपाल में जारी अशांति दक्षिण एशिया की स्थिरता के लिए चिंता का विषय बन गई है। आने वाले दिनों में राष्ट्रपति और प्रदर्शनकारियों के बीच संवाद से हालात सुधरने की उम्मीद जताई जा रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.