राज्यपाल ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर उन्हें नमन किया

समग्र समाचार सेवा

रायपूर, 25दिसंबर।

राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर उन्हें नमन किया है। राज्यपाल ने कहा है कि श्री वाजपेयी जी एक महान राजनेता, सशक्त वक्ता, कवि, पत्रकार और बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे। उन्होंने अपने प्रधानमंत्रित्व काल में स्वर्णिम चतुर्भुज योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जैसे अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं को मूर्त रूप प्रदान किया और कई जनहितैषी कार्य किए। इसलिए श्री वाजपेयी के जन्मदिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। सुश्री उइके ने सुशासन दिवस की शुभकामना देते हुए कहा है कि उनके आदर्शों को हम जीवन में उतारने का संकल्प लें।

Comments are closed.