समग्र समाचार सेवा
रायपुर, 22 अगस्त। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने रक्षाबंधन के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को राखी भिजवाई और रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने मुख्यमंत्री को राखी के साथ उपहार स्वरूप कुर्ता-पायजामा भी भिजवाया तथा कहा कि उनके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ उतरोत्तर प्रगति करें और देश के अग्रणी राज्य में शामिल हो। राज्यपाल ने विधानसभा अध्यक्ष श्री चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश श्री प्रशांत मिश्रा को भी राखी भिजवाई और रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी।
Comments are closed.