राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने ऊना जिले में नशे के खिलाफ अभियान के तहत हरोली से कांगड़ा तक ब्रिस्क वाॅक को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,27 जून। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने ऊना जिले में नशे के खिलाफ अभियान के तहत हरोली से कांगड़ा तक ब्रिस्क वाॅक को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। राज्यपाल ने हरोली से करीब 2 किलोमीटर तक पैदल यात्रा कर नशे के खिलाफ जन जागरण का संदेश दिया। बाद में कांगड़ में आयोजित जनसभा में राज्यपाल ने कहा कि हिमाचल को नशामुक्त बनाना हम सबका दायित्व है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनसे देवभूमि में बढ़ते नशे को लेकर चिंता व्यक्त की थी और इसीलिए उन्होंने नशे के खिलाफ जन आंदोलन चलाने का निर्णय लिया है। राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश की जेलों में करीब 3 हजार कैदी है जिनमें से 40 प्रतिशत से अधिक कैदियों का संबंध नशे से जुड़े अपराध से है। उन्होने कहा कि सीमांत जिला होने के चलते ऊना नशा तस्करी के लिए अत्यंत संवेदनशील है और ऐसे में ये कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण है। राज्यपाल ने इस अवसर पर नशे के खिलाफ हैल्पलाईन नम्बर 9-4-1-8-0-6-4-4-4-4 का भी शुभारम्भ किया। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री भी इस दौरान मौजूद रहे।

Comments are closed.