राज्यपाल ने रक्षा बंधन के अवसर पर राजभवन के अधिकारी -कमर्चारियों को राखी बांधी

समग्र समाचार सेवा

रायपुर, 22 अगस्त। राज्यपाल सुश्री अनुसूईया उइके ने रक्षाबंधन के अवसर पर राजभवन में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारी तथा सुरक्षा कर्मियों को राखी बांधी और रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि राजभवन में पहली बार रक्षा बंधन पर्व का आयोजन किया गया और राज्यपाल ने स्वम सभी को तिलक किया और आने हाथों से राखी बांधी और मिठाई खिलाई।

राज्यपाल ने सुरक्षा में तैनात समस्त सुरक्षा कर्मी,द्वारपाल तथा कर्मचारियों को राखी बांधी। राज्यपाल ने कहा कि यह त्योहार सबके जीवन में सुख समृद्धि लाये । उन्होंने सबके उज्ज्वल भविष्य की भी कामना की।

Comments are closed.