7 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे ममता बनर्जी को शपथ दिलाएंगे राज्‍यपाल

समग्र समाचार सेवा
कोलकत्ता, 5अक्टूबर। पश्चिम बंगाल के राज्‍यपाल जगदीप धनखड़ और विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी के बीच पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी सहित निर्वाचित तीन विधायकों को शपथ दिलाने को लेकर चल रहा विवाद थम गया है। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को ट्वीट कर जानकारी दी कि राज्यपाल 7 अक्‍टूबर को सुबह 11:45 बजे विधानसभा परिसर में ममता बनर्जी सहित अन्य निर्वाचित दो विधायकों को शपथ दिलाएंगे, लेकिन बाद में सरकार के अनुरोध पर राज्यपाल ने दोपहर 2 बजे शपथ दिलाने का आग्रह स्वीकार कर लिया है। उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी है।

बता दें कि राज्‍यपाल धनखड़ ने बंगाल विधानसभा के स्‍पीकर बिमान बनर्जी से विधायकों को शपथ दिलवाने का अधिकार छीन लिया है. बताया जा रहा है कि ऐसा पहली बार हुआ है जब बंगाल के गवर्नर ने इस तरह का कदम उठाया था. उसके बाद ममता बनर्जी के शपथ समारोह को लेकर संशय बना हुआ था, लेकिन अब राज्यपाल की घोषणा के बाद यह संकट टल गया है।

राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ट्वीट कर बताया, “राज्यपाल पश्चिम बंगाल जगदीप धनखड़ 7 अक्टूबर, 2021 को 11:45 बजे पश्चिम बंगाल विधान सभा के परिसर में पश्चिम बंगाल के निर्वाचित सदस्यों विधायकों अर्थात ममता बनर्जी, जाकिर हुसैन और अमिरुल इस्लाम को शपथ दिलाएंगे.” बता दें कि पश्चिम बंगाल के विधानसभा इतिहास में जगदीप धनखड़ पहले राज्यपाल होंगे, जो विधानसभा में जाकर नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे।

Comments are closed.