श्री गुरु रविदास जन्मोत्सव पर PGI में भव्य कार्यक्रम, सत्यपाल जैन ने गुरुजी को किया नमन

समग्र समाचार सेवा
चंडीगढ़,17 फरवरी।
श्री गुरु रविदास जी के पावन जन्मोत्सव के अवसर पर पी.जी.आई. (PGI) में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस समारोह में एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया सत्यपाल जैन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने गुरुजी को नमन किया।

इस आयोजन में जसपाल सिंह, सतीश गर्ग, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. नीलम दहिया, ममता डोगरा सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और गुरुजी के चरणों में श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।

श्री गुरु रविदास जी – संपूर्ण मानवता के गुरु

अपने संबोधन में सत्यपाल जैन ने कहा,
“श्री गुरु रविदास जी किसी एक जाति विशेष के नहीं, बल्कि संपूर्ण मानवता के गुरु हैं। उन्होंने समाज को प्रेम, समानता और भाईचारे का संदेश दिया। उनके विचार आज भी मानवता के कल्याण के लिए मार्गदर्शक हैं।”

इसके साथ ही, उन्होंने श्री गुरु रविदास सभा के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सभा सभी जाति और वर्ग के लोगों की निःस्वार्थ सेवा कर रही है। पी.जी.आई. में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को ठहरने और अन्य सहायता प्रदान करने में सभा का योगदान अत्यंत सराहनीय है।

सम्मान समारोह और भावी योजनाएँ

इस मौके पर श्री गुरु रविदास सभा ने

  • सत्यपाल जैन
  • जसपाल सिंह
  • सतीश गर्ग (समाजसेवी)
  • किशोर चाहल (फगवाड़ा के उद्योगपति)
  • कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. नीलम दहिया
  • ममता डोगरा

को सम्मानित किया। सभी सम्मानित व्यक्तियों ने सभा को भविष्य में हर संभव सहयोग देने का वादा किया।

सभा के अध्यक्ष प्रेमचंद, मुख्य संरक्षक सरदार उत्तम सिंह और चेयरमैन डॉ. आर. पी. सिंह ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी लोगों का धन्यवाद किया।

अगला बड़ा आयोजन – 14 अप्रैल को डॉ. बी.आर. अंबेडकर जयंती

सभा के पदाधिकारियों ने घोषणा की कि आगामी 14 अप्रैल 2025 को भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती भी भव्य रूप से मनाई जाएगी। इस अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित कर बाबा साहेब के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य किया जाएगा।

यह आयोजन श्रद्धा, भक्ति और सामाजिक समरसता का एक अद्भुत उदाहरण बना, जिसमें गुरु रविदास जी के आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया गया।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.