ग्रेटा थनबर्ग ने किया दिशा रवि को सपोर्ट, बोली- यह मानवाधिकार का मुद्दा है
ग्रेटा ने अपने ट्वीट में #StandWithDishaRavi हैशटैग का प्रयोग भी किया।
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 20फरवरी।
टूलकिट मामले में गिरफ्तार की गई क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि को 3 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पटियाला हाउस कोर्ट में दिल्ली पुलिस द्वारा दिशा रवि के न्यायिक हिरासत की मांग की गई थी जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। अब इस मामले में जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने दिशा रवि को सपोर्ट कर रही है। ग्रेटा ने समर्थन करते हुए कहा कि बोलने की आजादी लोकतंत्र का मूल हिस्सा होना चाहिए।
ग्रेटा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बोलने की आजादी, शांतिपूर्ण प्रदर्शन, जनसभा ये सब करना मानवाधिकार है. यह लोकतंत्र का मूल हिस्सा होना चाहिए. बता दें कि अपने ट्वीट में ग्रेटा ने #StandWithDishaRavi हैशटैग का प्रयोग भी किया।
School strike week 131.#climatestrikeonline#fridaysforfuture #schoolstrike4climate #FaceTheClimateEmergency#StandWithDishaRavi pic.twitter.com/qTFmUoV7kv
— Greta Thunberg (@GretaThunberg) February 19, 2021
बता दें कि ग्रेटा ने किसान आंदोलन को समर्थन दिया था। साथ ही टूलकिट को ट्विटर पर शेयर किया था जिसके बाद मामला विवादों में आ गया था।
दिल्ली पुलिस ने दिशा रवि को 13 फरवरी को बेंगलुरू से गिरफ्तार किया था। टूलकिट मामले में दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि दिशा रवि के साथ साथ शांतनु मुलुक और निकिता जैकब ने भी किसान आंदोलन से संबंधित इस टूल किट को एडिट किया था। इस टूलकिट में किसान आंदोलन को और बढ़ाने की योजना थी।
Comments are closed.