GST बचत उत्सव: दर कटौती का लाभ जनता तक पहुँचा, इलेक्ट्रॉनिक्स व विनिर्माण क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ

उत्पादों की निगरानी जारी, जीएसटी सुधारों से रोजगार, उपभोग और निवेश में तेजी

  • वित्त मंत्रालय 54 उत्पादों की कीमतों की करीबी निगरानी कर रहा है ताकि दरों में कमी का लाभ अंतिम उपभोक्ता तक पहुँचे।
  • पीयूष गोयल ने कहा — जीएसटी सुधारों ने ₹2.5 लाख करोड़ की कर राहत दी, जिससे हर वर्ग को फायदा हुआ।
  • अश्विनी वैष्णव ने बताया — इलेक्ट्रॉनिक्स बिक्री में 25% वृद्धि, 25 लाख नए रोजगार सृजित।
  • दो सेमीकंडक्टर संयंत्र (CG Semi और Kaynes) के उत्पादन प्रारंभ से भारत में तकनीकी आत्मनिर्भरता को बल मिला।

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19 अक्टूबर: नई दिल्ली में आज आयोजित “जीएसटी बचत उत्सव” पर आयोजित संयुक्त प्रेस वार्ता में वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल और रेलवे, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने संयुक्त रूप से सरकार की जीएसटी सुधारों की उपलब्धियाँ साझा कीं।

वित्त मंत्री श्रीमती सीतारमण ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाल किले से घोषित “नेक्स्ट-जेन जीएसटी सुधार” को नवरात्रि से पहले सफलतापूर्वक लागू किया गया। उन्होंने कहा — “चार स्लैब से दो स्लैब तक सरलीकरण और वर्गीकरण विवादों का समाधान समय से पहले पूरा किया गया है।”
वित्त मंत्रालय 54 उत्पादों पर नजर रख रहा है ताकि कर दरों में कटौती का लाभ उपभोक्ता तक पहुँचे। उन्होंने कहा कि यह सुधार “सहयोग और सामूहिक निर्णय” का परिणाम है, न कि सुधारात्मक कार्रवाई।

वाणिज्य मंत्री श्री पीयूष गोयल ने कहा कि “जीएसटी सुधारों ने हर घर में राहत और समृद्धि का डबल धमाका किया है।” उन्होंने बताया कि कर सुधारों के कारण ₹2.5 लाख करोड़ की राहत दी गई है। उन्होंने कहा कि इससे उपभोग और निवेश दोनों में तेजी आई है, जिससे भारत विश्व की सबसे तेज़ी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था बना है।

श्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि जीएसटी सुधारों के बाद भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में ऐतिहासिक उछाल आया है। इस नवरात्रि में रिकॉर्ड बिक्री हुई और इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में दो अंकों की वृद्धि दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि 25 लाख लोगों को रोजगार मिला है, और दो सेमीकंडक्टर यूनिट्स के उत्पादन से भारत आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि उपभोग में 10% वृद्धि दर्ज की गई है, जिससे निवेश में भी समान रूप से उछाल आया है।

Comments are closed.