समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 24जून। गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स यानि (जीएसटी) को देशभर में लागू हुए 7 साल पूरे होने वाले हैं. 1 जुलाई, 2017 को केंद्र की मोदी सरकार द्वारा इसे लागू किया गया था. इस जीएसटी के अंदर 17 स्थानीय कर और शुल्क समाहित किए गए थे. ऐसे में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 7 सालों के दौरान आम लोगों द्वारा उपयोग किए जाने वाले उत्पादों और सेवाओं पर टैक्स में आई कमी के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर बताया.
GST लागू होने से आम आदमी को बचत हुई
पीएम मोदी ने एक पोस्ट कर लिखा- जीएसटी के जरिए सुधार हमारे लिए 140 करोड़ भारतीयों के जीवन को बेहतर बनाने का एक साधन है. जीएसटी लागू होने के बाद घरेलू उपयोग का सामान काफी सस्ता हो गया है. इससे गरीबों और आम आदमी को काफी बचत हुई है. हम लोगों के जीवन में बदलाव लाने के लिए आगे भी इन सुधारों को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
इस पोस्ट के साथ प्रधानमंत्री ने एक डाटा भी शेयर किया है. डेटा के अनुसार, केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के आंकड़ों की मानें…तो जीएसटी लागू होने के बाद आटा, सौंदर्य प्रसाधन, टेलीविजन, रेफ्रिजरेटर आदि सहित अधिकांश घरेलू सामान सस्ते हो गए हैं. इसी तरह घरेलू सामान के सस्ता होने से लोगों पर आर्थिक बोझ कम हो गया है और लोगों की बचत करने की क्षमता में भी सुधार हुआ है.
जीएसटी के 7 साल पूरे होने पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी ‘एक्स’ पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार आटा, सौंदर्य प्रसाधन, टेलीविजन, रेफ्रिजरेटर आदि सहित अधिकांश घरेलू सामान जीएसटी के दायरे में आने के बाद सस्ते हो गए हैं.
इससे पहले शनिवार को जीएसटी काउंसिल की बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था, ‘मैं करदाताओं को आश्वस्त करना चाहती हूं कि हमारा इरादा जीएसटी करदाताओं के जीवन को आसान बनाना है.
https://x.com/narendramodi/status/1805161972024988079
Comments are closed.