समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 2जून। सीबीएससी बोर्ड की परीक्षा रद्द होनें के बाद गुजरात और मध्यप्रदेश बोर्ड ने भी 12वी की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी है। गुजरात सेकेंड्री एण्ड हायर एजुकेशन बोर्ड (जीएसईबी) यानि गुजरात बोर्ड की शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए हायर सेकेंड्री कक्षाओं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। गुजरात बोर्ड 12वीं की परीक्षाओं को रद्द किये जाने की घोषणा राज्य शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चुडास्मा द्वारा आज, 2 जून 2021 को की। गुजरात सरकार द्वारा केंद्र की तर्ज पर रद्द की गयी जीएसईबी 12वीं की परीक्षाओं के निर्णय का असर बोर्ड से सम्बद्ध राज्य के शासकीय एवं निजी विद्यालयों में विभिन्न स्ट्रीम में कक्षा 12 के 6.83 लाख छात्र-छात्राओं पर पड़ेगा। कोविड-19 महामारी के चलते स्थगित गुजरात बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर राज्य शिक्षा मंत्री ने पहले एक बयान में कहा था कि इस वर्ष 1.4 लाख स्टूडेंट्स ने साइंस स्ट्रीम में 5.43 लाख स्टूडेंट्स ने जनरल स्ट्रीम (आर्ट्स एवं कॉमर्स) स्ट्रीम में कक्षा 12 की परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन किया है।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यानी बुधवार को कहा कि MP Board MPBSE 12th Exam 2021 की परीक्षा रद्द कर दी है। इससे पहले शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा था कि अधिकांश छात्र और माता-पिता चाहते हैं कि राज्य में कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाएं।
मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने पहले कक्षा 12वीं के लिए अपनी परीक्षा स्थगित कर दी थी जो जून में शुरू होने वाली थी. इससे पहल एक इंटरव्यू में उन्होंने यह भी कहा था कि अंतिम निर्णय की घोषणा 5 जून तक किए जाने की संभावना है. इस मामले पर बोलते हुए इंदर सिंह परमार ने कहा था कि कक्षा 12वीं की परीक्षा (MP Board MPBSE 12th Exam 2021) आयोजित करने पर कोई भी निर्णय स्थिति की समीक्षा करने के बाद लिया जाएगा. सरकार ने विभिन्न हितधारकों के साथ बात की है और आज अपने फैसले की घोषणा कर दी है।
CISCE ने भी अपनी ISC 12 वीं की परीक्षा रद्द कर दी है। हरियाणा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने जल्द ही वर्ष 2021 के लिए अपनी कक्षा 12वीं की परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया।
Comments are closed.