समग्र समाचार सेवा
अहमदाबाद, 29अक्टूबर। गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी का गुजरात मॉडल दिखावा है. गहलोत ने दावा किया कि विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी के पास कोई उम्मीदवार नहीं हैं. लोग उनकी चाल समझ रहे हैं. कांग्रेस ने चुनाव के लोकतंत्र को जीवित रखा. भाजपा फासीवाद में विश्वास करती है और चुनाव जीतने के लिए लोकतंत्र का मुखौटा पहनती है.
Gujarat| BJP created artificial aura which is being smashed now.They don't have candidates for upcoming elections here.People are understanding their tricks.Cong kept democracy of election alive.BJP believes in fascism & wear mask of democracy to win elections:Rajasthan CM Gehlot pic.twitter.com/lqO3Wg9Fql
— ANI (@ANI) October 29, 2022
अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान की जनता पर हमारे शासन का अच्छा प्रभाव पड़ा है. मैं चाहता हूं कि गुजरात में भी कांग्रेस को मौका मिले. हम राज्य को सुशासन देना चाहते हैं और लोगों को कांग्रेस और भाजपा के कामकाज के बीच अंतर दिखाना चाहते हैं.
बीजेपी पर निशाना साधते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि चुनाव के लिए बीजेपी को उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं. कांग्रेस प्रदेश में वापसी करेगी. बता दें कि अशोक गहलोत पिछले कुछ समय से गुजरात में कैंप किए हुए हैं. वह लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. साथ प्रदेश कांग्रेस के नेताओं से मिलकर चुनाव की रणनीति तय कर रहे हैं.
इससे पहले शुक्रवार को अशोक गहलोत ने गुजरात की भाजपा सरकार को राज्य के लोगों के लिए बीमा पॉलिसी लागू करने की चुनौती दी, जैसा कि राजस्थान सरकार ने किया है. गुजरात सरकार पर हमला करते हुए, गहलोत ने कहा कि सत्तारूढ़ दल को लोगों की भलाई की चिंता नहीं है, यह कहते हुए कि यदि सरकार का संबंध होता, तो यह राज्य में कोविड-19 महामारी के बाद राजस्थान जैसी बीमा पॉलिसी लागू करते. किसानों के लिए गुजरात सरकार के राहत पैकेज को खारिज करते हुए गहलोत ने कहा कि यह राजनीति से प्रेरित है और सवाल किया कि किसानों को मुआवजा देने में इतना समय क्यों लगा.
Comments are closed.