गुजरात के मुख्‍यमंत्री भूपेन्‍द्र पटेल ने गांधी नगर के महात्‍मा मंदिर में सेमिकॉन इंडिया प्रदर्शनी का किया उदघाटन

समग्र समाचार सेवा
गांधीनगर, 25 जुलाई। गुजरात के मुख्‍यमंत्री भूपेन्‍द्र पटेल ने आज गांधी नगर के महात्‍मा मंदिर में सेमिकॉन इंडिया प्रदर्शनी का उदघाटन किया। इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्‍य मंत्री राजीव चंद्रशेखर भी इस अवसर पर उपस्थित थे। प्रदर्शनी के उदघाटन के बाद राजीव चंद्रशेखर ने संवाददाताओं को बताया कि भारत ने सेमीकंडक्‍टर विनिर्माण के क्षेत्र में बडी उपलब्धि हासिल की है। उन्‍होंने कहा कि राज्‍य सरकार के नीतिगत प्रयासों और गुजरात में सेमीकंडक्‍टर बनाने वाली बडी कंपनियों के आने से राज्‍य सेमीकंडक्‍टर नवाचार का प्रमुख केंद्र बन गया है।

इस क्षेत्र में विकास की आपार संभावनाओं का उल्‍लेख करते हुए राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि आगामी दशक सेमीकंडक्‍टर और इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स का होगा।

मुख्‍यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि सेमीकंडक्‍टर उद्योग जगत की आधारभूत आवश्‍यकता है और सरकार सेमीकंडक्‍टर क्षेत्र को हर प्रकार से बढावा दे रही है। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि छह दिन तक चलने वाली सेमिकॉन इंडिया प्रदर्शनी से उद्योंगों शिक्षाविदों और छात्रों को इस क्षेत्र में उपलब्‍ध अवसरों की जानकारी मिलेगी। प्रदर्शनी में अनेक स्‍टार्टअप भी भाग ले रहे हैं जो नवाचार की अपनी उपलब्धियों की जानकारी देंगे।

Comments are closed.