गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने बदला ड्रैगन फ्रूट का नाम, बताई ये वजह

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 20जनवरी।

गुजरात के मुख्यमंत्री ने का नाम बदल दिया है और अब इसका नया नाम होगा..कमलम। गुजरात के मुख्यमंत्री ने बताया कि अब ड्रैगन फ्रूट का नाम बदलकर कमलम रखने का फैसला किया गया है, फल का बाहरी आवरण कमल के जैसा होता है इसलिए इस फल के नाम को राज्य सरकार ने बदलकर कमलम रखने का फैसला किया है।
उन्होंने कहा कि चीन से संबंधित ड्रैगन फ्रूट के नाम को हमने बदल दिया है। संस्कृत में कमलम का अर्थ कमल होता है। इस कारण इसको कमलम की संज्ञा दी गई है।
बता दें कि हाल ही में ड्रैगन फ्रूट तेजी से बाजार में उभरा है, यह एक उष्णकटिबंधीय फल है।

सीएम विजय रुपाणी ने बताया कि इस फल को ड्रैगन फ्रूट के नाम से जाना जाता है जोकि सही नहीं लगता है. ऐसे में फल के बाहरी आवरण कमल के जैसे होते हैं, इसलिए इसे कमलम कहना उचित होगा. हालांकि इसमें किसी तरह की कुछ भी राजनीतिक नहीं है।

Comments are closed.