गुजरात चुनाव 2022: दूसरे चरण की तैयारी में जुटे पीएम मोदी, आज अहमदाबाद में करेंगे करीब पचास किलोमीटर लंबा रोड शो

समग्र समाचार सेवा
गांधीनगर ,1 दिसंबर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार को अहमदाबाद शहर में करीब पचास किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे. अहमदाबाद में गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मतदान होगा. पहले चरण के चुनाव के तहत सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात क्षेत्रों की 89 सीटों पर गुरुवार को मतदान हो रहा है जबकि अहमदाबाद शहर की 16 सीटों समेत बाकी की 93 सीटों पर पांच दिसंबर को मतदान होगा.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक विज्ञप्ति में कहा कि मोदी का विशाल रोड शो दोपहर को अहमदाबाद के पूर्वी क्षेत्र में नरोदा गाम इलाके से शुरू होगा और शाम को पश्चिमी क्षेत्र के चांदखेड़ा इलाके में आईओसी सर्किल पर खत्म होगा. रोडशो हीरावाड़ी, हाटकेश्वर, मणिनगर, दानीलीमदा, जीवराज पार्क, घाटलोडिया, नरनपुरा और साबरमती समेत शहर के विभिन्न हिस्सों से गुजरेगा. विज्ञप्ति के अनुसार, यह रोडशो गांधीनगर-दक्षिण सीट के साथ ही अहमदाबाद शहर की 13 सीटों से गुजरेगा.

उल्लेखनीय है कि गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे शुरू हो गया. राज्य विधानसभा की कुल 182 सीटों में से 89 सीटों पर पहले चरण के तहत मतदान हो रहा है. इसमें सौराष्ट्र-कच्छ और दक्षिण हिस्से के 19 जिले शामिल हैं. पहले चरण में 788 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला होगा.

Comments are closed.