समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 12 जुलाई: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज राजधानी लखनऊ में गुरु तेग बहादुर के 350वें बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित यात्रा का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने एक विशाल जनसभा को भी संबोधित किया और गुरु तेग बहादुर के बलिदान को याद करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया।
सनातन धर्म की रक्षा के लिए बलिदान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गुरु तेग बहादुर महाराज का बलिदान सनातन धर्म की रक्षा के लिए आज भी प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने कहा कि बलिदान दिवस तो नवंबर में मनाया जाएगा लेकिन इस यात्रा के माध्यम से हम उनके 350 सालों के गौरवमयी इतिहास को जन-जन तक पहुंचा रहे हैं।
औरंगजेब के अत्याचारों की याद
मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वह युग कितना कठिन रहा होगा जब देश में औरंगजेब जैसे क्रूर शासक का आतंक छाया था। चारों तरफ अत्याचार की खबरें आती थीं। उन्होंने कहा कि औरंगजेब का उद्देश्य ही था कि भारत से सनातन धर्म का नामोनिशान मिटा दिया जाए, लेकिन गुरु तेग बहादुर महाराज ने अपने अदम्य साहस और बलिदान से उसके इस षड्यंत्र को विफल कर दिया।
#WATCH | Lucknow: Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath says, "… Guru Tegh Bahadur Maharaj sacrificed his life to protect Sanatan Dharma. Through this program, his journey and the entire history of 350 years is being brought to life… What must that era have been like… https://t.co/F58wAfkAKG pic.twitter.com/1UYwlE6cRm
— ANI (@ANI) July 12, 2025
इतिहास को जीवंत करने की पहल
सीएम योगी ने कहा कि यह यात्रा न केवल श्रद्धांजलि है बल्कि आने वाली पीढ़ियों को यह बताने का अवसर भी है कि किस तरह से हमारे महापुरुषों ने धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से समाज को संगठित और जागरूक करने का भी काम किया जाएगा।
Comments are closed.