गुस्ताखी माफ़ हरियाणा।

गुस्ताखी माफ़ हरियाणा।
पवन कुमार बंसल। 
क्यां केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख लाल मान्डविया ,अपने मंत्रिमंडलीय साथियों को भी जेनेरिक मेडिसिन लेने की सलाह देंगे ?
पिछले दिनों मंत्री महोदय, भाजपा के आर्थिक प्रकोष्ठ द्वारा बजट पर चर्चा के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में गुरुग्राम आये थे। उन्होंने बताया की सरकार ने जनता को सस्ती दवा उपलब्ध करवाने के लिए देश में ९००० जन औषधि केंद्र खोले है जहां सस्ती दवा मिलती है। उन्होंने इस बात पर खेद प्रकट किया की लोग जेनेरिक दवा की बजाए महंगी ब्रांडेड दवा लेते है। लोगो को जेनरिक दवा लेनी चाहिए जो सस्ती भी है और असरदार भी ब्रांडेड जितनी।

क्या वे यह सलाह अपने साथियों और भाजपा नेताओं को भी देंगे ?
यह सवाल है। पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को खांसी और जुकाम हुआ तो मैडम , जेनरिक दवा की बात तो छोड़ ,दिल्ली के सारे बड़े – बड़े सरकारी अस्पतालों को छोड़ कर गुरुग्राम के सेवन स्टार अस्पताल मेदांता में दाखिल हो गयी। अब मैडम का खांसी और जुकाम तो जेनरिक दवा से भी ठीक हो सकता था। यदि मंत्री खुद जेनरिक दवा का प्रयोग करेंगे तो जनता को प्रेरणा मिलेगी।
विज ने करोना की बूस्टर डोज़।
हरियाणा के हेल्थ मिनसिटर अनिल विज ने करोना की बोस्टर डोज़ का सबसे पहले खुद पर प्रसिक्षण करवाया था। ..

Comments are closed.