गुस्ताखी माफ़ हरियाणा।
पवन कुमार बंसल।
यू पी पुलिस और हरियाणा पुलिस।
यू पी पुलिस ने लोक गायिका नेहा राठौर को धारा १६० में नोटिस थमा दिया – अगर उससे प्रेरणा लेकर हरियाणा पुलिस ने अपन को अपने लोकगीत मनोहर बाबा -नहीं काबा पर नोटिस थमा दिया तो तेरा क्यां होगा रे कालिया ?
नेहा राठौर के बचाव में तो न्यायमूर्ति काटजू भी आ गए। वैसे मेरे हज़ारो पाठक और सोशल मीडिया के दोस्त अक्सर कहते रहते है कि अगर आप पर कोई संकट आया तो हम तन-मन और धन से आपके साथ खड़े होंगे। वैसे इंसान की जिंदगी में ऐसा समय भी आना चाहिए ताकि वो किसी मुगालते में नहीं रहे और पता लगे की संकट के समय कौन साथ देता है। फेसबुक पर लाइक करना तो आसान है।
वैसे अपन तो राम भरोसे है।
Comments are closed.