गुस्ताखी माफ़ हरियाणा।
पवन कुमार बंसल।
कोंग्रेसी नेताओं की नस -नस में करप्शन – मनोहर लाल।
फिर आपको कार्रवाई करने से कौन रोकता है। सी आर पी सी की धारा ३९ के तहत आप इस बारे जानकारी पुलिस या मजिस्ट्रेट को देने को बाध्य है।
आप तो करीब आठ साल से मुख्यमंत्री हो। आपके पास पुलिस और एंटी करप्शन ब्यूरो भी है। आप तो मुख्यमंत्री जैसी जिम्मेवार पद पर हो और फिर करप्शन पर जीरो टॉलरेंस का दावा भी करते हो।
आप तत्काल , पुलिस महानिदेशक हरियाणा को कांग्रेस नेताओं के करप्शन की जो जानकारी आपके पास है वो सारी जानकारी दो ताकि एक्शन हो सके।या वो
जानकारी एंटी करप्शन ब्यूरो के चीफ को दो। अगर आप ऐसा नहीं करते तो यह माना जायेगा के कांग्रेस नेताओं का दामन गंगाजल की तरह पवित्र है और आप पोलिटिकल बयानबाजी कर रहे हो।
वैसे जब भी किसी कांग्रेस नेता के खिलाफ कोई कार्रवाई का मामला आता है तो आप चुपी साध जाते हो। बकौल शायर कुछ तो मजबूरियां रही होंगी ,यू ही तो कोई बेवफा नहीं होता।
आप ने पहले तो रोहतक में सेक्टर के लिए एक्वायर जमीन के मामले की सी बी आई जांच का आदेश दिया लेकिन अगले दिन ही रंग बदल लिया।
Comments are closed.