गुस्ताखी माफ़ हरियाणा: कैथल के एस पी को अनिल विज की फटकार
पवन कुमार बंसल
रात तक ग्रिफ्तार करो नहीं तो में गाड़ी लेकर कैथल आ रहा हूँ – कैथल के एस पी को अनिल विज की फटकार।
विज साहिब होम मिनिस्टर को कही जाने की जरूरत नहीं होती। – रिटायर्ड डी जी पी निर्मल सिंह से कुछ सिखो। उनके आदेश की कैसे पालना होती थी।
किसी मामले में कार्रवाई नहीं होने से नाराज होकर अनिल विज ने कैथल के पुलिस अधीक्षक को फटकार लगाते हुए आदेश दिया की या तो रात तक मुल्जिम को ग्रिफ्तार करो नहीं तो में खुद गाड़ी ले कर आ रहा हूँ। कभी आप रात के बारह बजे एस पी फ़ोन कर देते हो। यदि आप ने ही सब करना है तो फिर इतने थानों ,पुलिस अधीक्षकों , आई जी और डी जी पी की क्या जरूररत है ?आप एक बार तो आदेश दे देते हो और मीडिया में वाहवाही हो जाती है लेकिन आप पता भी करते हो की आप के आदेश पर क्या एक्शन होता है?
आप होम मिनिस्टर हो। शायद आपको पता है या नहीं। पिछले दिनों एडिशनल डीजी पी संदीप खिरवार ने फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा था की काफी लोग पुलिस के काम में हस्तक्षेप करते है। मुलजिमो को छुड़वाते है। पिटवाते है। आपको पता है की उस मामले में क्या एक्शन हुआ।
आप यदि गंभीर है तो भेष बदल कर रात को किसी थाने में जाओ।
Comments are closed.