गुस्ताखी माफ़ हरियाणा: गुरुग्राम नगर निगम की जमींन पर कब्जा
पवन कुमार बंसल।
भोंडसी में गुरुग्राम नगर निगम की जमींन पर कब्जा कर प्लॉटिंग कर रहा भू-माफिया।
छह महीने हो गए सी एम विंडो पर शिकायत करे – कोई कार्रवाई नहीं।
यह है मनोहर लाल का गुड गवर्नेंस।
बीस जुलाई को भोंडसी के सामाजिक कार्यकर्ता राकेश राघव ने सी एम् विंडो पर शिकायत कि की भोंडसी में सरकारी जमीनों पर बड़े पैमाने पर अवैध रूप से कब्जे किया जा रहे है। खेवट नंबर: 1415/1360, 1363 खाता नंबर: 1673 की मुशतील नम्बर 97 का किला नंबर 15/1 जो की 16 मरला जमीन है सरकार की है पर कुछ भू -माफिया अवैध रूप से कॉलोनी काटकर निर्माण कर रहे है। इसका संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई की जाये और इस बहुमूल्य सरकारी जमींन को अवैध कब्ज़ा धारको से मुक्त करवाया जाए।
विंडो की तरफ से शिकायत करने वाले को सूचित किया की आपकी शिकायत पंजीकरण संख्या CMOFF/N/2022/081467 के साथ दर्ज कर ली गयी है।
लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं। माफिया गरीबों को प्लाट बेचकर चम्पत होगा और फिर विंडो सक्रिय होगी और इनोसेंट गरीबो के प्लाट पर पीला पंजा चलाएगी।
गोब्ब्ल्स की तरह विंडो की उपलब्धि बारे सो बार झूठ बोलो लोग सच मान लेंगे।
मनोहर लाल गुरुग्राम आ रहे है। क्या ध्यान देंगे ?क्या गुरुग्राम निगम के नए आयुक्त मीणा सहिंब जिनकी प्रशंशा में अंग्रेजी मीडिया ने लम्बी-चौड़ी खबर छापी थी संज्ञान लेंगे? वैसे कमल गुप्ता भी यहाँ आ चुके है।
Comments are closed.